सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ज़िंदगी गुज़र गयी सुख का तलास करते करते

1.ज़िंदगी गुज़र गयी सुख का तलास करते करते
ऐसा लगता रहा अगले मोड़ पर ज़िंदगी सवर जाएगी
आज सोचा ठहर कर जियेंगे जी भर करके
ज़िंदगी अपने आस पास महसूस कर के देखो ज़िंदगी बदल जाएगी
2. कोई भूल मुझसे हुई हो तो माफ कर दो सिर्फ प्यार मुझसे करती हो यह साफ कर दो उलझा कर रखती हो मैं समझ नहीं पाता हूं तुम्हारे दिल की हकीकत क्या है आज मेरे चाहतों का हिसाब कर दो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ना आसान नहीं होता

सफलता की सीढ़ियों को चढ़ना आसान नहीं होता जो मुश्किल भरी राहों से गुजर जाने का विश्वास रखते हैं सिर्फ वही मंजिल तक पहुंच पाते हैं कुछ वक्त और ठहर जाते हैं हो सकता था दिल की बात हो जाती दोनों के चाहतों का खुलासा हो जाता मन की कुछ बातों का इजहार करना है मेरे दिल में ना कोई प्यास रह जाती वह इशारों को मेरे समझते हैं फिर भी उनकी अनजान बनने की आदत है मुझको ऐसी लत लग गई है उनकी इबादत करने को मेरी आदत है इश्क में किसी को ज्यादा सताना अच्छा नहीं होता इतना तकलीफ ना दो कोई दूर हो जाए और तुम से नफरत करने लगे

मैं हैरान हूं मेरी हर बात में

 मैं हैरान हूं मेरी हर बात में तुम्हारा जिक्र आता है तुमसे मोहब्बत इस कदर हो गई है दिल तड़प कर रह जाता है फिराक में हूं कोई मिलने का बहाना मिल जाए तुम्हारे खुशी की दुआ हर वक्त मांगी है तुम्हारे प्यार से अपनी जिंदगी मांगी है मेरा साथ छोड़कर कभी मत जाना तुम्हारे बगैर हम मर जायेंगे

कब तक दूर भागते रहोगे हकीकत से

कब तक दूर भागते रहोगे हकीकत से ध्यान रखना भ्रष्टाचार से कमाया हुआ धन ज्यादा देर तक टिकता नहीं है पर्दे के पीछे की सच्चाई देखकर हैरान रह जाओगे थोड़ा और इंतजार करो धीरे धीरे हर राज खुल जाएगा  दीवारों के बीच में झरोखा शायद इसलिए रखते हैं कि बाहर के नजारों का दीदार होता रहे ना जाने क्यों इतनी मोहब्बत मेरे दिल में आज भी है उस बेवफा के लिए जो जरा सी रहम दिखाई नहीं मैं तरसता रहा वफा के लिए