सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिंदगी का हर दर्द हमको मिला

जिंदगी का हर दर्द हमको मिला

मेरे कर्म ऐसे हैं या फिर मेरी किस्मत ऐसी है

जख्मों को झेलने की मुझमें हिम्मत नहीं

सहारा किसी का मिले तो जिंदगी बदल जाये 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ना आसान नहीं होता

सफलता की सीढ़ियों को चढ़ना आसान नहीं होता जो मुश्किल भरी राहों से गुजर जाने का विश्वास रखते हैं सिर्फ वही मंजिल तक पहुंच पाते हैं कुछ वक्त और ठहर जाते हैं हो सकता था दिल की बात हो जाती दोनों के चाहतों का खुलासा हो जाता मन की कुछ बातों का इजहार करना है मेरे दिल में ना कोई प्यास रह जाती वह इशारों को मेरे समझते हैं फिर भी उनकी अनजान बनने की आदत है मुझको ऐसी लत लग गई है उनकी इबादत करने को मेरी आदत है इश्क में किसी को ज्यादा सताना अच्छा नहीं होता इतना तकलीफ ना दो कोई दूर हो जाए और तुम से नफरत करने लगे

मुझको हर खुशी देने का वादा किया

मुझको हर खुशी देने का वादा किया जेब खाली होते ही लापता हो गई कुछ प्रश्न का उत्तर लेने को ढूंढता हूं इधर उधर मोहब्बत में जिसे सब कुछ दे दिया फिर क्यों मुझसे बेवफा हो गई उसकी रफ्तार इतनी ज्यादा रही आगे निकलने को मैं सोचता रहा पीछे छूट जाने में क्या कमी रह गई इसका अंदाजा मुझको अब हो गया है

हिंदी लव शायरी का तड़का-हिंदी शायरी संग्रह

Hindi love shayari Ka Tadka, Hindi shayari Sangrah तुम्हारी अदाओं की फसानो में दिल दीवाना हो गया है धीरे धीरे लगाव बढ़ता गया है मोहब्बत का नशा चढ़ता गया है अब दिल कहता है सारी फिक्र छोड़ दूं चाहतों की तरह प्यार मिलता गया है पहली नजर में दिल खो गया है सच कह रहा हूं लव हो गया है इशारों इशारों में बातें बढ़ने लगी है बहुत जल्दी अपनी ख्वाहिशों का मुकाम मिल जाएगा छोटी-छोटी बातों में रूठ जाने की आदत बढ़ने लगी है उसके नखरे बहुत है मुझे प्यार करने लगी है आजकल जिंदगी बनकर मेरे दिल में उतरने लगी है तुम तकदीर हो इसका एहसास होने लगा है नजदीकियां बढ़ने लगी है मुझे प्यार होने लगा है अब जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगी खुशियों में दिन गुजरने लगेगा सभी मुश्किलें टल जाएगी