1.ज़िंदगी गुज़र गयी सुख का तलास करते करते ऐसा लगता रहा अगले मोड़ पर ज़िंदगी सवर जाएगी आज सोचा ठहर कर जियेंगे जी भर करके ज़िंदगी अपने आस पास महसूस कर के देखो ज़िंदगी बदल जाएगी 2. कोई भूल मुझसे हुई हो तो माफ कर दो सिर्फ प्यार मुझसे करती हो यह साफ कर दो उलझा कर रखती हो मैं समझ नहीं पाता हूं तुम्हारे दिल की हकीकत क्या है आज मेरे चाहतों का हिसाब कर दो
Shayari Ka Tadka | Hindi shayari | shayari Sangrah | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह